सातवें चरण के पहले मायावती और प्रधानमंत्री में दलित वोट बैंक के लिए जुबानी जंग तेज हो गई है. प्रधानमंत्री ने सवाल उठाया है कि मायावती जो दलितों की हितैशी हैं वो अलवर गैंग रेप मामले में क्यों नहीं काग्रेस से अपना समर्थन वापस लेती हैं. प्रधानमंत्री की नजर दलित वोट बैंक पर हैं, खास तौर पर गैर जाटव वोट बैंक. पहले भी प्रधानमंत्री ये कह चुके हैं कि मायावती को धोखा देकर समाजवादी पार्टी ने गठबंधन कर लिया है. मायावती ने आज प्रधानमंत्री पर जबरदस्त पलटवार किया है.