बल्लभगढ़ में दो बच्चों को ज़िंदा जलाकर मारने के आरोपियों की पत्नियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि जिस समय ये घटना हुई सभी आरोपी अपने घरों में सो रहे थे और इस घटना के बारे में सभी को सुबह पता चला। वहीं जनरल वीके सिंह ने कहा है कि हर घटना के लिए केंद्र को ज़िम्मेदार मानना सही नहीं है, लेकिन अपनी बात रखने के लिए उन्होंने बेतुका उदाहरण दिया।