महाराष्ट्र के मुंबई समेत देशभर के कई हिस्सों में आज दही-हांडी उत्सव (Mumbai Dahi Handi) बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. दही-हांडी का त्योहार भाद्रपद में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन यानी कि नवमी को मनाया जाता है. इस उत्सव के दौरान दही से भरी हांडी को रस्सी की मदद से ऊंचाई पर टांग दिया जाता है और फिर गोविंदाओं की टोली के बीच इसे फोड़ने की होड़ मच जाती है. दही-हांडी के दौरान मुंबई में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर कोई चूक न हो,इसका खास इंतजाम किया गया है. जगह-जगह 11,000 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.