अब ज़्यादा देर नहीं है जब तूफान यास ओडिशा के धामरा बंदरगाह और
बालासोर के बीच तट से टकराएगा. पहले ही ये तूफान भीषण चक्रवाती तूफ़ान में तब्दील हो चुका है. अनुमान है कि जब लैंडफॉल होगा उस दौरान हवा की रफ़्तार 185 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. तूफान से पहले ही कई इलाकों में तेज़ हवाएं चली हैं, कई जगह बारिश हुई, पेड़ भी गिर गए हैं. गाड़ियां डूब गईं हैं. दीघा में समुद्र का पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया है. देखिए बंगाल से ग्राउंड रिपोर्ट...