मौसम विभाग के डायरेक्टर जनरल डॉ मृत्युंजय महापात्र ने एनडीटीवी को बताया कि चक्रवात ताउते दीव से लगभग 150 किलोमीटर दूर है. यह साउथ-ईस्ट में केंद्रित है. यह बहुत गंभीर श्रेणी का चक्रवाती तूफान है. इसकी गति 180 से 190 किलोमीटर प्रति घंटे है. संभावना है कि यह उत्तर, उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा और आज रात को गुजरात के पोरबंदर और महुआ के बीच लैंडफॉल करेगा. कल सुबह तक इसका सबसे ज्यादा असर होगा. साउथ गुजरात में इसका ज्यादा असर होगा.