ताउते तूफान की वजह से ओएनजीसी के लिए काम कर रहे तीन बार्ज हवा की रफ्तार में बहने लगे. एक के डूबने की खबर है. इनमें 400 से ज्यादा कर्मचारी फंसे हुए हैं. उन्होंने निकालने के लिए बचाव कार्य जारी है. अब तक 177 कर्मचारियों को बाहर निकाला गया है. एक बार्ज में 273 और दूसरे बार्ज में 137 लोग थे. वहीं, नौसना द्वारा समुद्र की लहरों में फंसे दो लोगों को बचाने का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर पता चलता है कि इन तेज हवाओं और खराब मौसम में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना कितना चुनौतीपूर्ण है.