चक्रवाती तूफान ताउते (Cyclone Tauktae) को लेकर मुंबई (Mumbai) में बीएमसी का डिजास्टर मैनेजमेंट दफ्तर हालात की मॉनीटरिंग कर रहा है. चक्रवाती तूफान ताउते का मुंबई और महाराष्ट्र के कई इलाकों में असर देखने को मिला है. दिन भर कई इलाकों में तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश हुई जिसका असर सड़कों पर देखने को मिला. पेड़ गिरने से लेकर जल जमाव की भी खबरें कई जगहों से आई हैं. बीएमसी के कमिश्नर इकबाल चहल ( Iqbal Chahal) ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि ''हमने सी लिंक को बंद कर दिया है. एयरपोर्ट कुछ घंटों के लिए बंद किया. यह एहतियात के लिए किया गया. ऐसा नहीं है कि हमें मजबूरी के कारण बंद करना पड़ा, वो हमने खुद बंद किया एहतियात के लिए.''