चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुजरात तट से टकरा गया है. तट पर 125 KMPH की रफ्तार से तेज हवा चल रही है. भारत सरकार की तरफ से तूफान से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. भारतीय सेना, एनडीआरएफ सहित सभी एजेंसियों को तैनात कर दिया गया है. केंद्र सरकार के मंत्री स्वयं हालात की निगरानी कर रहे हैं. वहीं, इस तूफान का असर मुंबई में भी देखने को मिल रहा है.