महंगी पड़ी महाराजा थाली, 200 रुपये के चक्‍कर में अकाउंट से पार हुए 8 लाख से ज्‍यादा रुपये

  • 2:04
  • प्रकाशित: अक्टूबर 21, 2022
महाराजा भोग थाली एक महिला के लिए इस कदर महंगी पड़ी कि शायद ही अब वो इसे खाने का खयाल मन में लाए. बांद्रा पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक सोशल मीडिया पर 200 रुपए में एक के साथ एक का ऑफर देखकर 54 साल की महिला ने लिंक पर क्लिक किया. इसके बाद उसके अकाउंट से एक के बाद एक 27 ट्रांजेक्शन में 8 लाख से भी ज्यादा रुपये गायब हो गए. 

संबंधित वीडियो