CUET : कई छात्रों की परीक्षा छूटी, अभिभावकों ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पर उठाए गंभीर सवाल

  • 5:28
  • प्रकाशित: जुलाई 17, 2022
इस साल से कई विश्वविद्यालयों में जो प्रवेश की प्रक्रिया है वो बदल गई है . 44 केंद्रीय विश्वविद्यालयों समेत कुल नब्बे विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए जो परीक्षा होगी, उसे CUET का नाम दिया गया है . यह परीक्षा शुरू हो चुकी है.  पहला साल है लिहाजा कई दिक्कतें सामने आ रही हैं. जैसे कई जगह छात्रों को जो परीक्षा सेंटर दिए गए वो बंद मिले . कई छात्रों को ऐन मौके पर दूसरे सेन्टर पर भेज दिया गया . कई छात्रों के एग्जाम भी छूट गए.