उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले का पिसावां इलाका आज गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. दो गुटों की पुरानी रंजिश में कई राउंड गोली चली. गाली-गलौज से शुरू हुआ झगड़ा पहले लाठी-डंडे तक पहुंचा और फिर फायरिंग हुई. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची तब तक आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि मामूली बात पर विवाद शुरू हुआ था.