पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की मौत के मामले में शनिवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रोहित के ससूर से पूछताछ की. शुक्रवार सुबह ही क्राइम ब्रांच की टीम रोहित शेखर के घर पहुंची और उसके ससूर को पूछताछ के लिए ले गई. रोहित की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ये बात सामने आई थी कि उसकी हत्या की गई है. रोहित की हत्या तकिये या किसी चीज से मुंह दबाकर की गई थी. पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस भी दर्ज कर लिया है.