क्रिकेटर मोहसिन खान ने एनडीटीवी कॉन्क्लेव में छोटे शहरों और ग्रामीण परिवेश से आने वाले खिलाड़ियों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मैं अकेला हूं, जो संभल से आता हूं. संभल में एक भी पिच नहीं है. मुरादाबाद जो कुछ दूर है, वहां पर पिच है. इसके लिए मुरादाबाद जाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि मैच से पहले विकेट खुद रोल किया करते थे. उन्होंने कहा कि हमें अच्छे ग्राउंड्स और ट्रेनिंग का अच्छा सैटअप उपलब्ध कराना पड़ेगा.