Cricket: Fit Rohit Sharma पर ‘अनफिट’ राजनीति! Shama Mohamed के विवादित Post से हलचल तेज | Muqabla

  • 49:23
  • प्रकाशित: मार्च 03, 2025

Rohit Sharma Shama Mohamed Controversy: कांग्रेस की एक प्रवक्ता ने रोहित शर्मा के फिटनेस पर सवाल खड़े किए और विवादित पोस्ट किया। उस पोस्ट के बाद बीजेपी ने कांग्रेस को घेर लिया और कांग्रेस के कप्तान को कठघरे में ख़़ड़ा कर दिया। बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस देश का सम्मान करने वालों का अपमान करती है। बात बढ़ी तो कांग्रेस ने प्रवक्ता के बयान से किनारा कर लिया और शमा मोहम्मद ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया। लेकिन वो बयान पर सफाई देती रहीं और ये कहती रहीं कि लोकतंत्र में अभिव्यक्ति का अधिकार है।

संबंधित वीडियो