Palghar में 60 फुट गहरी खाई में फंसा Crane Operator, बचाव अभियान में जुटे सेना और NDRF के जवान

60 फुट गहरी खाई और 19 दिन से उसके अंदर फंसा एक शख्स. ये हादसा महारष्ट्र के पालघर जि़ले का है. एक जलापूर्ति परियोजना स्थल पर मिट्टी और एक दीवार का ढ़ांचा बह जानें सेवहां काम कर रहा ऑपरेटर खाई में धंस गया. इस क्रेन ऑपरेटर को निकालनें के लिए अब संघर्ष जारी है.

संबंधित वीडियो