दिल्ली के दरकते फ्लाईओवर, रखरखाव की कमी है बड़ी वजह

  • 2:22
  • प्रकाशित: जनवरी 21, 2017
दिल्ली को फ्लाओवरों का शहर कहा जाता है. जाम से निजात पाने के लिए दिल्ली में खूब फ्लाईओवर बनाए गए. लेकिन फ्लाईओवर बनाना ही शाबाशी वाला काम नहीं बल्कि इसका अच्छा रखरखाव भी जरूरी है. बकौल पीडब्ल्यूडी लाजपत नगर का फ्लाईओवर सर्दी के चलते सिकुड़ गया. यहां दो जगहों पर दो गर्डरों के बीच करीब 6 इंच से नौ इंच तक का सुराख हो गया है. हालांकि फ्लाईओवर के लिए ये कोई गंभीर बात नहीं है लेकिन छोटे पहियों की गाड़ियों के लिए ये खासा खतरनाक है.