CPM Leader Sitaram Yechury Death: किस बीमारी से हुआ सीताराम येचुरी का निधन? | NDTV India

  • 43:15
  • प्रकाशित: सितम्बर 12, 2024

 

Sitaram Yechury Death Reason: सीपीएम के महासचिव और लेफ्ट फ्रंट के जाने-माने नेता सीताराम येचुरी (Sitaram yechuri) नहीं रहे. वो लंबे समय से एम्स में एडमिट थे. उन्हें सांसों का इन्फेक्शन था. आखिरी दौर में वेंटिलेटर पर भी रहे. लेकिन अंततः उन्हें बचाया नहीं जा सका. उनका जाना वाम राजनीति में एक बड़ा शून्य पैदा करने वाला है. भारतीय राजनीति के लिए भी एक बड़ी क्षति है. 72 साल के सीताराम येचुरी अंततः एम्स में सांसों की लड़ाई हार गए. उनके ठीक पहले बुद्धदेब भट्टाचार्य जा चुके थे. यानी अपने सबसे गहरे संकट के दिनों में भारत का मार्क्सवादी आंदोलन अपने दो सबसे महत्वपूर्ण लोगों को खो चुका है. सीपीएम के दायरे से बाहर जाएं तो सीपीआई के अतुल अंजान भी इन्हीं दिनों चल बसे. और एक्स पर सीताराम येचुरी की टाइमलाइन देखें तो आख़िरी पोस्ट एजी नूरानी की मौत पर है.

संबंधित वीडियो