दुनिया भर में कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) के ट्रायल चल रहे हैं, लेकिन वालंटियर (Shortage of Volunteer) नहीं मिल रहे हैं, जिन पर टीके का परीक्षण किया जा सके. अस्पताल और बीएमसी अधिकारी वालंटियर से अपील कर रहे हैं. जेजे और सायन अस्पताल में एक-एक हजार लोगों पर भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोवैक्सीन (Covaxin) का ट्रायल होना है. लेकिन जेजे अस्पताल में 399 और सायन में 350 लोगों ने ट्रायल के लिए पंजीकरण कराया है. सायन अस्पताल के डीन मोहन जोशी ने कहा कि 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के स्वस्थ लोगों को कोरोना वैक्सीन के ट्रायल में शामिल होना चाहिए. 28 दिन तक उनकी सेहत की निगरानी की जाएगी. ऐसे लोगों को दूसरों से पहले टीका दिया जाएगा.