महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope On Covid) ने NDTV Solutions Summit में कहा कि कहा कि प्रोटोकाल बहुत सख्ती से अपनाए जाने चाहिए. यह ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ होना चाहिए. देश के पश्चिमी इलाके में महामारी का असर ज्यादा हुआ. हमने एक भी मौत या संक्रमण का केस छुपाने की कोशिश नहीं की. हमने वायरस संक्रमण रोकने के लिए नियमों का बहुत सख्ती से पालन किया. हमने कर्व को फ्लैटन किया था. महाराष्ट्र में डेढ़-दो हजार से अधिक मामले नहीं निकल रहे थे. जब तीन-चार महीने बहुत कम केस आए तो हमने बहुत ज्यादा ढील दी थी.