लगभग एक साल से कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप की वजह से पर्यटन स्थल बंद हैं. पहले जिन स्थलों पर देश-विदेश से लोग घूमने आते थे वहां अब सन्नाटा पसरा हुआ है. इसका असर इन स्थलों पर काम करने वाले टूरिस्ट गाइडों पर पड़ा है. उनके सामने रोज़गार को लेकर कई सवाल हैं. पिछले एक साल में सभी क्षेत्र में लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा. ऐसे में नई नौकरी मिलना भी मुश्किल है. कोई खेत में काम कर रहा है तो कोई एक साल से बेरोजगार है.