प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (16 जनवरी, शनिवार) भारत में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान की शुरुआत की. आज तीन लाख लोगों को टीका लगेगा. आज 3006 सेंटर्स पर वैक्सीनेशन हो रहा है. बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में भी वैक्सीन सेंटर बनाया गया है. पीएम मोदी द्वारा शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा समेत कई मंत्री व अधिकारी अस्पताल में मौजूद थे.