प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत से पहले कहा कि देश इस दिन की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहा था. भारतीय वैज्ञानिकों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि इतने कम समय में हमें दो टीके मिल गए हैं, यह हमारे वैज्ञानिकों की प्रतिभा और कौशल का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि भारत का टीकाकरण अभियान बहुत ही मानवीय और महत्वपूर्ण सिद्धांतों पर आधारित है, जिसे सबसे ज्यादा जरूरत है, उसे सबसे पहले कोरोना का टीका लगेगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे वैज्ञानिक और विशेषज्ञ जब दोनों ‘मेड इन इंडिया’ टीकों की सुरक्षा और प्रभाव को लेकर आश्वस्त हुए, तभी उन्होंने इनके आपात स्थिति में उपयोग की अनुमति दी. इसलिए देशवासियों को किसी भी तरह के भ्रामक प्रचार, अफवाहों और दुष्प्रचार से बचकर रहना है. देखिए उनका पूरा संबोधन.