कोविड के मामलों में आई कमी के बीच लोगों में लापरवाही भरा रवैया देखने को मिल रहा है. जबकि डॉक्टरों का मानना है कि हल्के लक्षणों पर भी सतर्क रहना जरूरी है. कई बार लक्षण होने के बावजूद कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ जाती है, ऐसी स्थिति में क्या करें और किन बातों का रखें ख्याल, बता रहे हैं एम्स के डिपार्टमेंट ऑफ़ मेडिसिन के असोसिएट प्रोफ़ेसर, डॉ नीरज निश्चल. वैक्सीनेट इंडिया मुहिम के तहत इन उनसे बात की अंजिली इस्टवाल ने.