बिहार में एक शादी समारोह के मामले ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की परेशानी को बढ़ा दिया है. शादी में शामिल होने वाले लोग तेजी से संक्रमित पाए जा रहे हैं. अब तक इस शादी समारोह में शामिल हुए 369 लोगों की जांच हो चुकी है. अब 111 संक्रमित पाए गए हैं. पटना के जिला अधिकारी ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. जांच का बिंदु होगा कि आखिर जब किसी शादी में 50 से अधिक लोगों के भाग लेने की अनुमति नहीं हैं तो इतनी बड़ी संख्या में लोग कैसे जुटे? दूसरा जब दूल्हे को लक्षण था तब परिवारवालों ने जांच क्यों नहीं कराया?