महाराष्ट्र के अहमदनगर (Ahmednagar of Maharashtra) में चिंता खराब व्यवस्था को लेकर भी है. एक ही जगह पर कोरोना टीकाकरण (Corona vaccination) और आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR test) हो रहा है. यहां पर एक दिन में केवल 100 लोगों को ही टीके लगाए जा सकते हैं, जबकि लोगों को तीन-तीन घंटे गर्मी में कतार में खड़े होना पड़ रहा है. इस पर अहमदनगर के कलेक्टर (Collector of Ahmednagar) ने NDTV से बात करते हुए कहा, “जब ज्यादा वैक्सीनेशन नहीं हो रही थी, तब वैक्सीनेशन और टेस्टिंग एक जगह पर था. लेकिन अभी सिविल सर्जन ने दोनों को अलग शिफ्ट कर दिया है. जो आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए आपका कहना है कि सात दिन लगते हैं, तो ऐसी बात नहीं है. पहले ज्यादा मरीज नहीं थे तो एक ही मशीन था. अब हमने एक मशीन और लिया है. हमने आउट सोर्सिंग भी किया है.”