गुजरात के मोरबी से ग्लूकोज और स्लाइन से तैयार नकली रेमडेसिविर (Remedesivir) के शिकार मध्यप्रदेश में केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के भाई और बीजेपी विधायक जालम सिंह पटेल भी हुए. उन्होंने मुख्यमंत्री को खत लिखकर ये दावा किया है. उनका कहना है इस वजह से उनके रिश्तेदार की मौत भी हुई. हालांकि गिरफ्तार आरोपियों पर अब तक हत्या का मामला दर्ज नहीं हुआ है. ग्लूकोज और नमक के इंजेक्शन को रेमडेसिविर के नाम से बेचने वाले गिरोह ने खासो आम में कोई भेदभाव नहीं किया. पूर्व मंत्री और गोटेगांव से बीजेपी विधायक जालम सिंह पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर दावा किया है दमोह उपचुनाव में काम करने के बाद वे संक्रमित हुए. उन्हें भी जबलपुर में इलाज के दौरान 6 नकली इंजेक्शन लगाए गए हैं.