महाराष्ट्र में कई जगहों पर कोविड वैक्सीन के शॉर्टेज की समस्या पैदा हो गई है. कई जगहों पर बस तीन दिन का स्टॉक है. मुंबई और दूसरे कई शहरों में वैक्सीन का स्टॉक तेजी से खत्म हो रहा है, ऐसे में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि राज्य ने केंद्र को इस संकट से अवगत कराया है. टोपे ने बताया कि 'राज्य में वैक्सीन का स्टॉक बस तीन दिनों के लिए पर्याप्त है. हमने केंद्र से आग्रह किया है कि वो हमें और वैक्सीन भेजें. यह हालत उस राज्य की है, जहां हर रोज कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. मुंबई में भी स्टॉक बस तीन दिनों के लिए है.'