भारत में कोरोनावायरस के खिलाफ दूसरे चरण का टीकाकरण एक मार्च से शुरू हो जाएगा. सरकार का कहना है कि इसमें कोशिश ये की जाएगी कि 60 साल से ज्यादा के सभी बुजुर्गों को टीका लगे और 45 साल पार गंभीर बीमारी वाले लोगों को ये वैक्सीन लगाया जाए. सूत्रों का कहना है कि सरकार एक लिस्ट बनाएगी, जिसमें करीब 20 बीमारियों को ऐसी गंभीर बीमारियों की लिस्ट में डाला जाएगा. ये कहा जा रहा है कि करीब 10 हजार सरकारी और 20 हजार प्राइवेट केंद्रों पर टीके लगाए जाएंगे.