एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने मंगलवार को कहा कि संस्थान COVID-19 के रोगियों के उपचार में प्लाज्मा थेरेपी के क्लीनिकल ट्रायल की योजना बना रहा है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारतीय औषधि महानियंत्रक (DCGI) से मंजूरी लेने के तौर-तरीकों पर काम हो रहा है. गुलेरिया ने कहा कि COVID-19 के उपचार के लिए यह पद्धति अभी प्रायोगिक स्तर पर है और कोरोना वायरस के रोगियों में नियमित इस्तेमाल के लिहाज से प्लाज्मा थेरेपी की सिफारिश के लिए अनुसंधान और परीक्षण अच्छी तरह करना जरूरी है.