पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत में कहा कि कोरोना के इस कठिन समय में काशीवासियों ने वाकई सराहनीय काम किया है. पीएम मोदी ने कहा कि अभी संतोष का समय नहीं है. हमें अभी लंबी लड़ाई लड़नी है. अभी हमें बनारस और पूर्वांचल के ग्रामीण इलाकों पर भी बहुत ध्यान देना है. अब हमारा मंत्र होगा, जहां बीमार, वहीं उपचार. जितना हम उपचार लोगों के पास ले जाएंगे हेल्थ व्यवस्था पर लोड उतना ही कम होगा. जहां बीमार वहीं उपचार इस सिद्धांत पर फोकस करें.