भारत में कोरोना के दूसरी लहर के पीछे नए वैरियंट को जिम्मेदार माना जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन का भी मानना है कि भारत का वैरियंट ज्यादा चिंताजनक है. इससे पहले यूके वैरियंट भी तेजी से फैलता था लेकिन भारतीय वैरियंट को उससे भी ज्यादा खतरनाक है. यह किस तरह से खतरनाक है और क्यों इससे बचाव की खास जरूरत है, विशेषज्ञों संग चर्चा की अंजिलि इस्टवाल ने.