मुंबई में बीते 100 दिनों में कोरोना (COVID-19) के सबसे कम मामले सामने आए है. वो भी तब जब एक दिन में कोविड की टेस्टिंग के आकंड़े सबसे ज्यादा है. सोमवार को 8776 टेस्ट किए गए जिनमें पॉजिटिव केस सिर्फ 700 आए. इससे पहले रविवार को 1033 पॉजिटिव केस आए थे. मुंबई में रिकवरी रेट 73 प्रतिशत है. जबकि 20-26 जुलाई के बीच ग्रोथ रेट 1.03 प्रतिशत है.