महाराष्ट्र सरकार की 'बंदी' के आदेश से दुकानदार नाराज, बोले- 'क्या खाएंगे, कहां से पगार देंगे'

  • 3:51
  • प्रकाशित: अप्रैल 06, 2021
महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने कई कड़े नियम और वीकेंड में लॉकडाउन का ऐलान किया. मुंबई के वर्ली में एक बाजार बंद है. दुकानदारों की शिकायत है कि ग्राहक पहले से ही कम हैं. सरकार को हर एक दुकान चालू रखनी चाहिए थी, चाहे तो समय में कटौती कर सकते थे. हम क्या खाएंगे और नौकर को पगार कहां से देंगे.

संबंधित वीडियो