कोरोना वायरस के साथ अब ब्लैक फंगस का खतरा भी बढ़ गया है. इसे म्यूकोरमाइकोसिस भी कहते हैं. यह संक्रमण दिमाग, फेफड़े या फिर त्वचा में हो सकता है. इसके चलते आंखों की रौशनी तक जा सकती है जबड़े और नाक की हड्डी गलने लग जाती है. जो लोग डायबिटिक हैं, या फिर लंबे समय तक ICU में रहे हैं, उनमें म्यूकोरमाइकोसिस का खतरा बढ़ जाता है.