कोरोना के बढ़ते मामलों और वैक्सीनेशन अभियान के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उदाहरण के साथ बताया कि कैसे नए इलाकों में कोरोना संक्रमण के नए पॉकेट्स बन रहे हैं. हरियाणा के गुड़गांव, फरीदाबाद में पहले ज्यादा मामले थे, अब करनाल और पंचकुला से ज्यादा मामले आ रहे हैं. इसी तरह महाराष्ट्र में पहले धारावी में ज्यादा मामले आ रहे थे. लेकिन अब अमरावती में ज्यादा मामले आ रहे हैं. साथ ही, नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ने कुछ प्राथमिकताएं और सुझाव जारी किए हैं, जिसकी जानकारी दे रहे हैं परिमल कुमार.