लॉकडाउन के चलते किन्नर समाज के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है. शादियां या तो टल गई हैं या रद्द हो गई हैं. कोई और धार्मिक आयोजन भी नहीं हो रहा है क्योंकि लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी है और इस सबकी मार किन्नर समाज पर पड़ रही है, जिनकी रोजी-रोटी इन्हीं आयोजनों के दम पर चलती है. ऐसे वक्त में इनकी मदद को एक टीम 'किनीर' आगे आई है. टीम के सदस्य देशभर के किन्नरों की मदद कर रहे हैं.