दुनिया को पहली कोरोना की वैक्सीन देने वाले रूस में कोरोना ने खतरनाक रूप धारण कर लिया है. दो दिन पहले रूस में 1075 मौतें दर्ज की हुई है जो रिकॉर्ड है. रूस ने इटली, फ्रांस, स्पेन जैसे देशों को भी पीछे छोड़ दिया है. रूस में वैक्सीन की कोई किल्लत नहीं है, लेकिन वहां पर सिर्फ 36 फीसद का ही वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के दौरान नियमों की धज्जियां उड़ाना लोगों को भारी पड़ने लगा है. कोरोना के मरीजों की तादाद बढ़ी है.