कुंभ में कोरोना फैलने का खतरा, केंद्र ने उत्तराखंड सरकार को लिखा पत्र

  • 2:20
  • प्रकाशित: मार्च 22, 2021
हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले के दौरान कोरोना के बढ़ते मामलों की आशंका को देखते हुए केंद्र सरकार ने उत्तराखंड सरकार को पत्र लिखा है. इस पत्र में Covid-19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत को रेखांकित करने वाले एक उच्च स्तरीय केंद्रीय दल की चिंताओं का उल्लेख किया गया है. दरअसल, हरिद्वार में कुंभ मेले में चिकित्सा और जन स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा के लिए राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के निदेशक के नेतृत्व में केंद्र सरकार के एक दल ने 16-17 मार्च के बीच उत्तराखंड का दौरा किया था. केंद्रीय दल की रिपोर्ट के मुताबिक प्रतिदिन 10-20 तीर्थयात्री कोरोना पॉजिटिव पाये जा रहे हैं.

संबंधित वीडियो