मुंबई में इन दिनों अस्पतालों का अलग नजारा देखने को मिल रहा है. यहां कुछ समय से कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है. कोरोना से मरने वालो की संख्या में भी काफी गिरावट देखी जा रही है. अगर कोविड फैसिलिटी की बात करें तो जंबो कोविड सेंटर में 97-98 फीसदी जो कोविड बैड्स हैं वो खाली पड़े हैं. लेकिन अस्पतालों के लिए एक दूसरी बड़ी समस्या भी है. दरअसल जो नॉन कोविड मरीज हैं उनकी संख्या लगातार बढ़ रही है. इस बीच, अस्पतालों की समस्या ये है कि जो अस्पतालों में तैनात स्वास्थ्य कर्मी थे, उनमें से अधिकांश स्वास्थ्य कर्मी कोरोना सेंटर पर तैनात हैं. ऐसे में अस्पताल में बचे सीमित स्वास्थ्य कर्मियों पर काफी दबाव बढ़ गया है. इस वजह से मुंबई के अस्पतालों के प्रशासन काफी परेशान हैं.