कोरोना के नए मामलों की संख्या में हो रहे इजाफे के बीच बृहन्नमुंबई म्युनिसिपल कार्पोरेशन (BMC) आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने मुम्बई के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. इसके अंतर्गत पांच से ज्यादा कोरोना के मरीज मिलने पर इमारत सील की जाएगी. गाइडलाइंस के प्रावधान के अनुसार, होम क्वारंटाइन किये गए नागरिक के हाथ पर स्टैम्प लगाया जाएगा. मास्क न पहनने वालों के खिलाफ भी सख्ती बरतने का फैसला लिया गया है.