कोरोना की जांच के लिए RT-PCR टेस्ट को सबसे मुफीद माना जाता है. यह टेस्ट कराने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है लेकिन अब जांच करने वाली लैब्स शिकायत कर रही हैं कि कम कीमत में जांच करना मुश्किल होता जा रहा है. दरअसल केंद्र सरकार ने चार हजार की सीमा को हटाते हुए इसे राज्यों को तय करने की आजादी दे दी थी. जिसके बाद हर राज्य में अलग अलग कीमते हैं. हाल ही में हरियाणा में दूसरी बार आरटीपीसीआर टेस्ट की कीमत को कम किया गया है.