दिल्ली में 81 जगहों पर लगाए जाएंगे कोरोना टीकाकरण: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

  • 7:07
  • प्रकाशित: जनवरी 15, 2021
16 जनवरी से देशभर में कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शनिवार को टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करेंगे. 16 जनवरी को लेकर देशभर के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में तैयारियां हो चुकी हैं. देश के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है. राजधानी दिल्ली में भी तैयारियां हो चुकी हैं. यहां वैक्सीन की पहले खेप भी पहुंच चुकी है. इस बीच टीकाकरण अभियान की तैयारियों को लेकर NDTV से बातचीत में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, “दिल्ली पूरी तरह से तैयार है. शनिवार को 81 केंद्रों पर कोरोना टीका लगाया जाएगा. इससे पहले हमने तीन बार ड्राई रन करके देखा है. हमने तय किया है कि हम एक केंद्र पर अधिकतम 100 लोगों को टीका लगाएंगे. हमारा लक्ष्य है कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाएं. दिल्ली को पौने तीन लाख वैक्सीन मिली है. जिसमें 8 लाख के करीब हमारे हेल्थ वर्कर्स हैं. प्राथमिक स्तर पर हम उन्हीं को वैक्सीन लगाएंगे.”

संबंधित वीडियो