दिल्ली में आज से कोरोना के हाउस टू हाउस सर्वे की शुरुआत की गई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बैठक में इस सर्वे को लेकर फैसला हुआ था. कोरोना की रोकथाम के लिए होने वाला दिल्ली का अब तक का ये सबसे बड़ा सर्वे है. सर्वे में 13-14 लाख घरों को शामिल किया जाएगा. दिल्ली के 11 जिलों में करीब 57 लाख लोगों यानी चौथाई आबादी का सर्वे किया जाएगा.