देश में कोरोना के लगातार चढ़ते ग्राफ के बीच दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) से हालात में सुधार के संकेत मिल रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी में रिकवरी रेट 87.95 प्रतिशत हो गया है. यह राष्ट्रीय औसत से काफी ज्यादा है. अब यहां सिर्फ 9.11 प्रतिशत एक्टिव केस ही बचे हैं जबकि 2.93 प्रतिशत मरीजों की वायरस की वजह से मौत हो गई है. कुल एक्टिव केस 11,904 रह गए हैं.