राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में हुई चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने तमाम मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी. इस दौरान विपक्ष ने काफी हंगामा किया. इस पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा- यह बहुत ही शर्मनाक है जिस तरह से विपक्ष हंगामा कर रहा था डेढ़ सौ साल पुरानी पार्टी है वह किस तरह की परंपरा स्थापित कर रहे हैं । जब आपके पास कहने को कोई तर्क नहीं होता है तभी आप इस तरह हंगामा करते हैं । जिस तरह से यह लोग लगातार हंगामा करते रहे वह भी किसी मुद्दे को लेकर मणिपुर को लेकर अगर इतना ही था तो विपक्ष के नेता के बोलने के बाद आप मणिपुर के सांसद को बोलने का मौका देते । आप उनको समय देते समय तो आपके पास था पर आपने दिया नहीं । 1 घंटे से ज्यादा समय विपक्ष को दिया गया । विपक्ष की प्राथमिकता में ही मणिपुर नहीं है।