आज प्रकाश पर्व है, 550वां प्रकाश पर्व सिखों के पहले गुरु गुरुनानक देवजी की 550वीं जयंती. पाकिस्तान में लाहौर के क़रीब ननकाना साहिब में पैदा हुए गुरुनानक देवजी ने दुनिया को शांति, अध्यात्म, बराबरी और न्याय का पाठ पढ़ाया. आज के दौर में जब कट्टरता और असहिष्णुता बढ़ती जा रही है तो उनकी उस शिक्षा को अपनाए जाने की ख़ास ज़रूरत है. प्रकाश पर्व के मौके पर देश भर में गुरुद्वारों को ख़ास तौर पर सजाया गया है, वहां कीर्तन और अरदास चल रहे हैं. ये तस्वीरें अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की हैं जहां आज की रौनक देखते ही बन रही है. रंग बिरंगी रोशनी के बीच चमकते हरमंदिर साहिब में चल रहे अखंड पाठ के बीच लाखों श्रद्धालु पवित्र दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं.