दिल्ली में पानी पर राजनीति लगातार जारी है. अब पानी की संयुक्त जांच के लिए AAP विधायक दिनेश मोहनिया का नाम देने पर विवाद बढ़ गया है. दिनेश मोहनिया दिल्ली के संगम विहार से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक हैं और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष हैं. केंद्रीय उपभोक्ता मामले में मंत्री रामविलास पासवान इस बात पर अड़ गए हैं कि दिल्ली में पानी की गुणवत्ता की जांच के लिए जो साझा टीम बनाने की बात चल रही है उसमें दिनेश मोहनिया नहीं होने चाहिए.