Arvind Kejriwal के Tihar में आम खाने का विवाद, जानिए क्या Mango बढ़ाता है Sugar | Sawaal India Ka

  • 32:26
  • प्रकाशित: अप्रैल 23, 2024
इन दिनों आम चर्चा में हैं. बस इसलिए नहीं कि आमों का मौसम आ रहा है, बल्कि इसलिए भी कि जेल में आम खाने का मामला अदालत तक जा चुका है. ईडी का आरोप है कि केजरीवाल शुगर बढ़ाने के लिए आम खा रहे हैं, लेकिन ये देखते हैं कि आम करता क्या है. क्या वाकई आम से शुगर बढ़ता है? डायबिटीज़ से पीड़ित लोगों को अक्सर सलाह दी जाती है कि वे मीठा न खाएं. होता आम भी मीठा है, लेकिन आदमी आम खाने से कैसे बचे? और क्यों बचे? भारत में आम सबको बेहद पसंद होता है.

 

संबंधित वीडियो