दिल्‍ली : कनॉट प्‍लेस में पैदल चलने वालों को मिलेगी राहत

दिल्‍ली के कानॉट प्‍लेस में पैदल चलने वालों की राह कम से कम दो दिनों के लिए आसान रहने वाली है. रविवार और सोमवार को यहां पर गाड़ियों की पाबंदी रहेगी. NDMC का कहना है कि उसके ध्‍यान में प्रदूषण भी है और पैदल चलने वालों की सुविधा भी. हालांकि अभी इसे ट्रैफिक पुलिस की एनओसी मिलना बाकी है.

संबंधित वीडियो