मध्यप्रदेश के चित्रकूट में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने बाजी मार ली है. इस चुनाव में यहां का तुर्रा गांव काफी चर्चा में रहा. मुख्यमंत्री ने चुनाव प्रचार के दौरान एक रात यहां गुजारी थी और ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि सीएम के इस कदम से तुर्रा गांव सहित आसपास के मतदाताओं का मूड बदलेगा. लेकिन मुख्यमंत्री के आने से ठीक पहले गांव के सरपंच के घर पर टॉयलेट बनाने और उसे उखाड़ने के मामले से शायद जनता भी उखड़ गई और इसका असर नतीजों में देखने को मिला.